IPL 2020: A couple tries to make fun of MS Dhoni, thala shuts them down in style | वनइंडिया हिंदी

2020-03-11 99

Ahead of the IPL tournament, the broadcasters have released a number of commercials to get the fans excited and the latest to star in the campaign was the Super Kings skipper. In the commercial, Dhoni could be seen shutting down a critic of the leader of the Yellow Brigade. A couple is poking fun at Thala Dhoni on an aircraft.

आईपीएल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने धोनी का एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में धोनी आईपीएल 2020 के सबसे पहले विज्ञापन का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन में सवार एक शख्स अपने साथ बैठी महिला के सामने धोनी का मजाक उड़ाता है, धोनी को देखने के बाद यह फैन सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन धोनी अपने कूल अंदाज में हैडफोन लगाते हुए कहते हैं- बहुत शोर है ना.

#IPL2020 #MSDhoni #IPLNewAd